कवर्धा

मतदाता सूची में नाम जुड़ाव, मतदान करने का अधिकार पाओ का दे रहे संदेश

नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स ग्रामीणों के बीच जाकर लोगों को कर रहे जागरूक

मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत जिले में हो रहा है विभिन्न कार्यक्रम

कवर्धा, 23 मार्च 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप का कार्य तेज गति से चल रहा है। इसके अंतर्गत गांव-गांव में लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रयास किए जा रहे हैं की शत प्रतिशत मतदान कराया जा सके। इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम महका में गोष्ठी का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को बताया गया की लोकतंत्र में मतदान कर वे अपनी भागीदारी निभाए साथ ही ग्रामीणों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाया गया। ऐसे युवा जिन्होंने अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो उन्हें मतदाता सूची में अपना नामांकन करते हुए मतदाता परिचय पत्र बनाकर वोट देने के अधिकारों के विषय में बताया गया तथा आह्वान किया गया कि लोकतंत्र में युवा कंधे से कंधे मिलाकर आगे बढ़े।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले के सभी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के लिए अनेक कार्यक्रम हो रहे है। इस दौरान ऐसे युवा एवं व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है वे 25 मार्च तक अपना नामांकन अपने बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं तथा मतदाता परिचय पर पत्र प्राप्त कर अपने मत अधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कबीरधाम ज़िले का लोकसभा संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव है जिसमें द्वितीय चरण पर 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी विभागों द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा ग्राम महका में गोष्ठी का आयोजन करते हुए जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया एवं शपथ ग्रहण कराया गया।

Related Articles

Back to top button