अपराधखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जमील खान द्वारा अपने पत्नी कमरून निशा को जान से मरने के नियत से चाकू मार कर फरार हो गया

जमील खान द्वारा अपने पत्नी कमरून निशा को जान से मरने के नियत से चाकू मार कर फरार हो गया

दिनांक 21/03/24 को आरोपी जमील खान द्वारा अपने पत्नी कमरून निशा को जान से मरने के नियत से चाकू मार कर फरार हो गया था प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 30/24धारा 307 आईपीसी कायम किया गया।

अपराध गंभीर किस्म के होने से श्रीमान एस आर पी रेल रायपुर महोदय के निर्देश पर एवम श्रीमान उप.पु.अधि. महोदय के मार्गदर्शन पर आरोपी तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश प्राप्त होने पर आरोपी जमील खान पिता जुमन अली उम्र 58 वर्ष निवासी जी केबिन चरोदा जिला दुर्ग को दिनाक 22.03.24 को गिरफ्तार कर न्यायालय दुर्ग पेश किया गया है। जुडिस्यल रिमांड पर केंद्री जेल दुर्ग दाखिल किया गया।
इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान
चौकी चरोदा प्रभारी Asi गोपी सिंह पैकरा आर.98 विष्णु सुमन,449 प्रकाश सोनी , 56 राकेश ध्रुव,
30 भगवानदास पुरेना सायबर सेल प्रकाश पैकरा का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button