खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

बीएमडीसी में ‘डिसीप्लीनरी प्रोसीडिंग एंड डोमेस्टिक इंक्वायरी पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला उद्घाटित

बीएमडीसी में 'डिसीप्लीनरी प्रोसीडिंग एंड डोमेस्टिक इंक्वायरी पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला उद्घाटित

भिलाई। बीएमडीसी में संयंत्र, कार्मिक विभाग और सतर्कता विभाग के विभिन्न अधिकारियों के लिए ‘डिसीप्लीनरी प्रोसीडिंग एंड डोमेस्टिक इंक्वायरी पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन पवन कुमार ने किया। महाप्रबंधक एचआरडी-बीएमडीसी संजीव कुमार श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के महत्व और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता के संदर्भ में अपने विचार रखे। दो दिवसीय कार्यक्रम के फैकल्टी, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व डायरेक्टर (पी एंड ए) श्री एस पी एस जग्गी ने सभा को कार्यक्रम की  रूपरेखा से अवगत कराया।

कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन पवन कुमार ने कार्यशाला से संबंधित अपनी अपेक्षाओं के बारे में बात की और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभागियों को एस पी एस जग्गी की समृद्ध विशेषज्ञता से निश्चित ही लाभ मिलेगा। उन्होंने प्रतिभागियों से विशेष रूप से कार्मिक अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अनुशासनात्मक मामलों पर संबंधित प्राधिकारियों को सलाह देने के लिए इस विषय पर नवीनतम और अदालती निर्णयों के बारे में खुद को अपडेट रखें। कार्यक्रम का समन्वय और संचालन प्रबंधक (एचआरडी-बीएमडीसी) सुश्री अवंती वुचुला ने किया।

Related Articles

Back to top button