खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

दुर्ग जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

दुर्ग जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

दुर्ग। दुर्ग जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के द्वारा बुधवार को होटल ड्रीम पैलेस दुर्ग में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अनु राणा विधायक प्रतिनिधि वैशाली नगर भिलाई, विशिष्ट अतिथि सोम सोनी समाज सेवी दुर्ग, रवि सोनकर समाज सेवी दुर्ग, तुलसी सोनी संरक्षक छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन, अरविन्द सिंह महासचिव छत्तीसगढ़ बाड़ी बिल्डिंग फेडरेशन, नवीन पटेल  वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्ग जिला पावर लिफ्टिंग एसो. उपस्थित हुए। सम्मान समारोह कार्यक्रम में विगत दिनों बीआईटी कालेज दुर्ग में आयोजित 27 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में आयोजन समिति के द्वारा किये गये ऐतिहासिक आयोजन के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष रचित पाराशर, उपाध्यक्ष रवि सागर, कोषाध्यक्ष चांद सोनी, कार्यकारिणी अध्यक्ष धनंजय साहू, संयोजक प्रिंस पीयुष टंडन, कार्यकारिणी सदस्य आसिफ अली खान राष्ट्रीय पदक विजेता,रमाशंकर सिंह अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग पदक विजेता जितेन्द्र मानिकपुरी भिलाई इस्पात संयंत्र का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।


मंच संचालन बी. राजशेखर राव जी के द्वारा किया गया। साथ ही सम्मान समारोह कार्यक्रम में  दुर्ग जिला के नश्कर टंडन अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर एवं भारतीय टीम प्रशिक्षक, राष्ट्रीय निर्णायक श्रेणी- 1 पावर लिफ्टिंग इंडिया, शहीद विनोद चौबे अवाडी छत्तीसगढ़ शासन, जिला सचिव एवं प्रशिक्षक को छत्तीसगढ़ राज्य खेल अलंकरण 2024, शहीद विनोद चौबे पुरस्कार छत्तीसगढ़ शासन मिलने पर  दुर्ग जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ़ बाड़ी बिल्डर्स एसोसिएशन के द्वारा उन्हें शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अनु राणा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि किसी भी खेल से जुडऩे मात्र से ही हम अपने शारीरिक और मानसिक विकास की गति को बढ़ाते हैं, जिससे हमारे आत्मसम्मान में वृद्धि होती है, किसी खिलाड़ी के खेल भावना से ही वह अपने जीवन काल में कई उपलब्धियां को प्राप्त करता है। भविष्य में पावर लिफ्टिंग संघ जिला ईकाई को यथासंभव आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया। इन्हीं वाक्यो के साथ उन्होंने आयोजन समिति को सम्मानित राशि 20000/- भेंट कर खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया।  सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग संघ, दुर्ग जिला पावर संघ, छत्तीसगढ़ बाडी बिल्डर्स संघ, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, शासन प्रशासन, दुर्ग शहर के समाजसेवी, खेल प्रेमी, खेल संघ एवं दुर्ग शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रिंस पीयुष टंडन ने दी।

Related Articles

Back to top button