Delhi Building Collapsed: दिल्ली के वेलकम में बड़ा हादसा, दो मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत एक की हालत गंभीर

दिल्ली।Delhi Building Collapsed: दिल्ली के कबीर नगर वेलकम में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां एक एक दो मंजिला पुरानी निर्माणाधीन इमारत गिर गई। जिससे इस हादसे में करीब दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। उत्तर पूर्व डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि रात में लगभग 2:16 बजे वेलकम के कबीर नगर में दो मंजिला पुरानी निर्माणाधीन इमारत के गिरने की सूचना मिली थी।
Delhi Building Collapsed: उन्होंने बताया कि इस इमारत के ढहने से दो श्रमिकों, अरशद (30) और तौहीद (20) को जीटीबी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। जबकि एक अन्य कार्यकर्ता रेहान (22) की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
#WATCH | Delhi: Morning visuals from the spot in Kabir Nagar, Welcome where a two-storey, old construction building collapsed at around 2:16 am today.
Two workers, Arshad (30) and Tauhid (20) were declared dead at GTB Hospital while another worker Rehan (22) is critical and is… pic.twitter.com/qBMXjkUcD6
— ANI (@ANI) March 21, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp