Earthquake In Arunachal Pradesh: भूकंप के तेज झटके से कांपा अरुणाचल प्रदेश, 2 घंटे के भीतर लगे दो बड़े झटके
Earthquake In Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम और पूर्वी कामेंग में 2 घंटें के अंतराल में दो भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका बुधवार देर रात 1 बजकर 49 मिनट पर आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 दर्ज की गई। वहीं ठीक दो घंटे बाद दूसरा झटका गुरुवार तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 दर्ज की गई।
Earthquake In Arunachal Pradesh: बता दें कि पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार तड़के बैक टू बैक दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों के बाद लोग सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, गुरुवार तड़के अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग समय पर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसमें पहला भूकंप पश्चिम कामेंग में देर रात करीब 1:49 बजे आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 माफी की गई। वहीं दूसरा झटकासुबह 3:40 बजे पूर्वी कामेंग जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया।
An earthquake of magnitude 3.7 on the Richter Scale hit West Kameng, Arunachal Pradesh at 1:49 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/GzE66ZIetW
— ANI (@ANI) March 20, 2024
An earthquake of magnitude 3.4 on the Richter Scale hit East Kameng, Arunachal Pradesh, at 3:40 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/L41e3XRa5z
— ANI (@ANI) March 20, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp