किसानों के वर्षों पुरानी मांग पुरी की विधायक भावना बोहरा ने
किसानों के वर्षों पुरानी मांग पुरी की विधायक भावना बोहरा ने क्रांति जलाशय से
आने वाले समय में पानी से होगा लबालब।
पंडरिया क्षेत्र के किसानों भाईयो के लिये बहुत ही खुशखबरी की बात है पंडरिया क्रान्ति जलाशय में ज्यादा पानी भराव के लिये किसानों के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी कि क्रान्ति जलाशय में अगर नदी को कामठी के पास से साईफन के माध्यम से जोड़ा जायें जिससे पानी अधिक आ जायेंऔर किसानों को उनके रबी फसल और खरीफ फसल के लिये भी सिंचाई संभव हो सके जिसके लिये किसान लंबें समय से समरूपारा, अलीपुर, श्रृंगार पुर,बिरकोना,केशलीगोडान, भगतपुर, गांगपुर, नवापारा, पंडरिया,तेदुवाडीह,सोनपुरी, मैनपुरा, रेहूठा, नवागांव हटहा,डोमसरा, बनिया कुबा,देवसरा, मोहतरा खुर्द,रमतला,
किशुनगढ,और आगे आने वाले समय में खैरझिठी,नेऊरगांव ,कोढापुरी तक पहुंचाने का कार्य कराया जायेगा । अभी वर्धमान समय में अकेला के पास हापनदी डायवर्सन से उसके हाइट बढ़ाकर क्रान्ति जलाशय में नहर नाली के माध्यम से जोड़ा जायेगा,और क्रान्ति जलाशय से मुचकुर नाला स्टाप डेम,और मुचकुर नाला स्टाप डेम में रमतला जलाशय में पानी अत्यधिक करने की योजना किसानों भाईयो के लिये साकार किया जा रहा है जिसमें केवल दो किलोमीटर नहर है उसका विस्तार आने वाला समय में किया जायेगा इससे बहुत से किसानों भाईयो को फायदा होगा इससे लगभग 1000 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगा जिसके फायदा सीधे सीधे किसानों को होगा और आसपास वाटर लेवल भी बना रहेगा इन कार्यो के लियें 42 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान सरकार द्वारा की गई है इस पर अनेक किसान भाइयों ने विधायक के प्रति आभार माना और धन्यवाद ज्ञापित किये है यही है जनसेवा ही भावना है उक्तशाय की जानकारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा के सदस्य चंद्र कुमार सोनी ने दी है ।