PM Modi Latest News: पीएम मोदी का राहुल गांधी पर बड़ा पलटवार.. कहा, ‘मैं जान की बाजी लगा दूंगा, हो जाएगा मुकाबला’..
तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार यानी आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘शक्ति’ पर किये गए टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह ‘शक्ति’ के लिए अपना जीवन बलिदान करने को तैयार हैं।
PM Modi’s attack on Rahul Gandhi
जगतियाल में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री ने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि नारी शक्ति उन्हें आशीर्वाद देने और समर्थन करने के लिए एकत्र हुई है। INDI गठबंधन ने अपने घोषणापत्र में कहा कि उनकी लड़ाई ‘शक्ति’ के खिलाफ है। ,लेकिन मेरे लिए, हर माँ , बेटी और बहन ‘शक्ति’ का रूप हैं। मैं ‘शक्ति’ के रूप में उनकी पूजा करता हूं। मैं भारत माता का पुजारी हूं। उन्होंने ऐलान किया हैं कि वो शक्ति को ख़त्म कर देंगे तो मैं चुनौती स्वीकार करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं जान की बाजी लगा दूंगा।’ पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने चंद्रयान मिशन की सफलता को उस बिंदु का नाम देकर समर्पित किया जहां चंद्रयान उतरा था।” क्या कोई ‘शक्ति’ के विनाश के बारे में बात कर सकता है? हमने चंद्रयान मिशन की सफलता को उस बिंदु का नाम देकर समर्पित किया जहां चंद्रयान उतरा था ‘शिव शक्ति।’ पीएम ने कहा कि लड़ाई उन लोगों के बीच है जो ‘शक्ति’ को नष्ट करना चाहते हैं और जो ‘शक्ति’ की पूजा करते हैं… उन्होंने कहा, ‘मुकाबला 4 जून को हो जाएगा। ‘प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि एक तरफ ऐसे लोग हैं जो शक्ति के विनाश की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं जो शक्ति की पूजा करते हैं।
इंडी अलायंस ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है, जबकि मेरे लिए हर मां-हर बेटी शक्ति का रूप है। मैं भारत मां का पुजारी हूं, इसलिए अपनी शक्ति-स्वरूपा मां, बहन और बेटियों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा। pic.twitter.com/VoaxqU0kDE
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2024
क्या कहा था राहुल गांधी ने
दरअसल राहुल गांधी ने रविवार को महाराष्ट्र में दिए गए अपने भाषण में कहा था कि राज्य की ताकत के खिलाफ विपक्ष के संघर्ष पर जोर देने के लिए हिंदी शब्द ‘शक्ति’ का इस्तेमाल करते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के संचालन पर चिंता जताई थी “एक शब्द है ‘शक्ति’ ( हिंदू धर्म में ताकत। हम एक शक्ति (राज्य की ताकत) के खिलाफ लड़ रहे हैं। सवाल यह है कि वह शक्ति क्या है और इसका हमारे लिए क्या मतलब है? ईवीएम की आत्मा और अखंडता का सौदा राजा (मोदी) को कर दिया गया है। यह एक सच्चाई है। राहुल ने मुंबई में एक संबोधन में कहा, ”सिर्फ ईवीएम ही नहीं, बल्कि देश की हर स्वायत्त संस्था, चाहे वह ईडी, सीबीआई या आयकर विभाग हो, ने केंद्र को अपनी रीढ़ सौंप दी है।”