गर्लफ्रेंड के चक्कर में कलेक्टर बंगले में चोरी, कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार दो वनकर्मी
रायपुरसबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- दिवाली की रात सिविल लाइन इलाके के शांति नगर स्थित बेमेतरा की कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के सरकारी बंगले से लाखों के जेवर वन विभाग के दो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने उड़ाए थे। दोनों रायपुर में रह रहे थे। उन्हें कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचते ही वहां की पुलिस ने दबोच लिया। शनिवार को पुलिस टीम आरोपितों को लेकर रायपुर पहुंची।
सिविल लाइन सीएसपी त्रिलोक बंसल ने बताया कि पूछताछ में मास्टर माइंड मूलतः आरंग निवासी अखिलेश बंगोलिया (27) ने खुलासा किया कि गर्लफ्रेंड के चक्कर में उसने जांजगीर-चांपा निवासी ओमप्रकाश यादव (31) के साथ मिलकर लंबा हाथ मारने का प्लान बनाया।
धनतेरस के दिन नगर निगम जोन क्रमांक एक खमतराई के सब इंजीनियर अक्षय भारद्वाज के शंकर नगर स्थित सूने घर का ताला तोड़कर नकद समेत एक लाख के जेवर उड़ाए। दूसरे दिन कलेक्टर बंगला में घुसकर नकदी समेत नौ लाख के सोने-चांदी और हीरा जड़ित जेवर चुराए।
कलेक्टर के घर की केयर टेकर ऋतु बरिहा का एटीएम कार्ड भी ले गए थे। बाद में उस एटीएम कार्ड से 50 हजार रुपये निकाल लिए। एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में पैसा निकालते हुए चेहरे पर रुमाल बांधे अखिलेश कैद हो गया था।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100