Lok Sabha Election 2024: इस सीट में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा, 40 हजार से भी ज्यादा मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए

जगदलपुर।Lok Sabha Election 2024: बस्तर लोकसभा सीट में पहले चरण में होगा चुनाव 14 लाख 66 हजार 337 मतदाता चुनेंगे सांसद भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है देश भर में 7 चरणों में चुनाव होंगे वहीं प्रदेश की 11 सीटों में 3 चरण में चुनाव की प्रक्रिया होगी सबसे पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट में चुनाव की तैयारी जिला निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दी।
बस्तर लोकसभा सीट में इस बार 14 लाख 66 हजार 337 मतदाता मतदान करेंगे। बस्तर लोकसभा सीट में पुरषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है महिला वोटर 7 लाख 68 हजार 88 है जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 98 हजार 197 है लोकसभा क्षेत्र में 1957 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे जहां बस्तर के वोटर अपने सांसद का चुनाव करेंगे।
Lok Sabha Election 2024: वहीं नक्सल प्रभावित होने के कारण लोकसभा क्षेत्र के 234 मतदान केंद्रों को शिफ्ट भी किया जायेगा। बस्तर में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा जिसके लिए 46 हजार 777 नए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ा गया है । जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सुरक्षा बल की अतिरिक्त टुकड़ियों की मांग भारत निर्वाचन आयोग से की गई है।