Pune Murder: होटल में खाना खा रहे युवक की बेरहमी से हत्या, घटना का CCTV फुटेज आया सामने, इलाके में मचा हड़कंप

पुणे।Pune Murder: महाराष्ट्र के पुणे से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक होटल में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जिसके बाद यह पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई। खौफनाक वारदात को पुणे-सोलापुर हाईवे पर इंदापुर के पास होटल जगदम्बा में अंजाम दिया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान अविनाश बालू धन्वे के रूप में की है। बताया गया कि शनिवार की रात अविनाश अपने तीन दोस्तों के साथ होटल में खाना खा रहा था।
Pune Murder: वहीं खाने का आर्डर देने के बाद सभी लोग आपस में बैठकर बात कर रहे थे। इतने में दो लोग होटल में घुसे और एक हत्यारे प्वाइंट ब्लैंक रेंज से पीछे की तरफ से गोली चलाई। इसके बाद एक के बाद एक कई बार गोलियां दागी गई, वारदात के समय कुछ और लोग भी पहुंचे जिनके हाथ में धारदार हथियार थे, इसके बाद सभी ने एक के बाद एक मृतक अविनाश के गर्दन और शरीर पर हमला किया। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
वहीं इस हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। जिस दौरान घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त लोग होटल में खाना खा रहे थे। इस खौफनाक घटना के बाद होटल में आए लोगों में भगदड़ मच गई। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर युवक की हत्या क्यों की गई।
अति भयावह!
महाराष्ट्र में एक होटल में एक युवक की बेरहमी सै हत्या कर दी गई, पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई.
खौफनाक वारदात को पुणे-सोलापुर हाईवे पर इंदापुर के पास होटल जगदम्बा में अंजाम दिया गया. पुलिस ने मृतक की पहचान अविनाश बालू धन्वे के रूप में की है. शनिवार की… pic.twitter.com/AvbV734oLh
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) March 17, 2024