Uncategorized

BJYM Youth Wing President Detained : BJYM युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में, सरकार से कर रहे थे ये मांग

कोलकाता : BJYM Youth Wing President Detained : लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर निकलर सामने जिसने सियायत के गलियारों में हलचल मचा दी है। दरअसल, कोलकाता पुलिस ने शहर के हाजरा मोड़ पर विरोध प्रदर्शन के दौरान BJYM के प्रदेह अध्यक्ष इंद्रनील खान और अन्य युवा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन इलाकों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

BJYM ने किया था ‘युवा अड्डा’ कार्यक्रम का आयोजन

BJYM Youth Wing President Detained : BJYM की तरफ से ‘युवा अड्डा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी सरकार से कथित तौर पर 2,29,099 लाख करोड़ रुपए के उपयोगिता प्रमाणपत्रों का विवरण देने का आह्वान किया। घटनास्थल के दृश्यों में भाजयुमो के युवा कार्यकर्ताओं को नारे लगाते हुए दिखाया गया। क्योंकि, इंद्रनील खान और अन्य नेता पुलिस वैन के अंदर से विरोध कर रहे थे।

#WATCH | Kolkata: West Bengal police detains Bharatiya Janata Yuva Morcha (BJYM) State President Indranil Khan and other party workers while the ‘Yuva Adda’ programme was underway at Hazra More. (16.03) pic.twitter.com/KeoY47DZIR

— ANI (@ANI) March 16, 2024

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा निर्णय, छत्तीसगढ़ के तीन दिग्गज नेताओं का निलंबन किया रद्द 

बंगाल सरकार पर अमित मालवीय ने साधा निशाना

BJYM Youth Wing President Detained : बीजेपी की युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष को हिरासत में लिए जाने के तुरंत बाद, पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। मालवीय ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया कि कोलकाता के हाजरा मोड़ पर युवा अड्डा आयोजित करने के लिए भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंद्रनील खान और अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के लिए ममता बनर्जी की पुलिस को शर्म आनी चाहिए। वे केवल सीएम से 2,29,099 लाख करोड़ रुपये के 3,94,162 उपयोगिता प्रमाणपत्रों का हिसाब मांग रहे थे, जो लंबित हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button