पत्रकारिता के छात्र मुकेश उतरेंगे राजनीती में

तरीघाट / नगरीय निकाय चुनाव व त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव सामने है, जहां छत्तीसगढ़ के सभी नगर, नगरपालिका, नगर निगम के साथ ही पंच पंचायत, जनपद व जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होंगे, वहीं कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के विज्ञापन एवं जनसंपर्क विषय के पढ़ाई कर रहे छात्र मुकेश सेन, वे पत्रकारिता में उपाधि धारक है, जो मूलतः पाटन विधानसभा क्षेत्र के तरीघाट पंचायत के रहने वाले हैं, मुकेश सेन पत्रकारिता के छात्र होते हुए पहली बार पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला किया है, चुकि तरीघाट बड़ा गांव है, लेकिन विकास की आवश्यकता है व अपने गांव को आगे ले जाने की चाह के साथ पंचायत चुनाव में वार्ड-13 के पंच के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है, मुकेश मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं, पुर्व से ही मुकेश गांव के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं तथा ग्रामीणों के साथ ही विकास में अपनी सहभागिता निभाई है, वार्ड-13 को तरीघाट की राजधानी बस्ती पारा का अहम हिस्सा माना जाता है, जहां से गांव के विकास के लिए हमेशा मोहल्लेवासी तत्पर दिखते हैं, देखा जाये तो वार्ड –13 तरीघाट के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, तथा विकास में खासा असर रखता है क्योंकि वार्ड मे पिछड़े वर्ग के लोग निवासरत है, कृषक, छात्र, नौकरी पेशा , व राजनीति के दिग्गज कार्यकर्ता मौजूद हैं, साथ इस वार्ड मे पढ़े लिखे शिक्षित लोगों की भरमार है, वे अपनी अपनी प्रोफेशन मे महारत हासिल किये हैं, इसलिए इस वार्ड का चुनाव दिलचस्प होता है पिछले मुकाबले में कांटे के टक्कर में चंद्रकांत निषाद ने खोरबाहरा निषाद को 7 वोटों के अंतर से हराने मे कामयाब रहे, इस बार वार्ड परिसीमन मे परिस्थितियों में बदलाव आया है, कुछ नये मतदाता जुड़े हैं, वार्ड-13 से अन्य दावेदार भी है लेकिन मुकेश सब पर भारी दिख रहे हैं क्योंकि लोगों से सीधा जुड़ाव, व्यवहार, वाकपटुता, समाजसेवी, मोहल्ले वालों की दुख सुख में हमेशा आगे रहे है ,अन्य उम्मीदवार राजनीति पकड़ तो रखते हैं लेकिन वे वार्ड में सक्रियता नहीं रखते, यही कारण है कि वार्ड-13 पंच के लिए मुकेश सेन सबसे आगे निकल गए हैं