Nag-Nagin Video: खेत में लिपटकर रोमांस करते दिखें नाग और नागिन, खूबसूरत दृश्य का वीडियो कैमरे में हुआ कैद
केशकाल: Nag-Nagin Video केशकाल में दो सांपों के बीच आलिंगन का एक अद्भुत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। वीडियो केशकाल के जालगांव का बताया जा रहा है। इस वीडियो को जालगांव के एक किसाने अपने मोबाइल पर वीडियो बनाया है।
Nag-Nagin Video दरअसल, यहां एक किसान अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान खेत में दो सांप के बीच रोमांश हो रहा था। लगभग दोनों 15 निट तक आलिंगन करते देखा गया है। इस दृश्य को खेत में काम करने वाला एक किसान अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
Read More: क्ट्रेस सोनाली राउत के Sexy pics, लाल बिकनी और भीगे बदन ने पानी में लगाई आग
अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, किसान ने बताया कि काफी देर तक दो सांपों का जोड़ा प्रेमालाप करता रहा और इसके बाद वह पौधों के बीच विलुप्त हो गया, दो सांपों का इस तरह से दिखना प्रकृति के लिए भी काफी शुभ संकेत माना जाता है, इससे अच्छी बारिश होने कभी अनुमान रहता है।