Uncategorized

Raipur Murder Case Update: पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या मामले में पुलिस को कामयाबी.. कातिल गिरफ्तार, सामने आ रहा चौंकाने वाला “लव और ब्लैकमेलिंग” का एंगल..

रायपुर: राजधानी के आमासिवनी इलाके के पुलिस कालोनी में पुलिसकर्मी के पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिलने की खबर हैं। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने संदिग्ध हत्यारे जय को गिरफ्तार कर लिया हैं। (Raipur Jolly singh murder case) जानकारी यह भी सामने आई हैं कि उसने हत्या की बात कबूली ली हैं। उसने जो खुलासे किये हैं वह चौंकाने वाले हैं। रायपुर पुलिस आज शाम तक इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती हैं।

CG Nigam-Mandal Niyukti: प्रदेश की साय सरकार में कब होगी निगम-मंडलों में नियुक्ति?.. BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बताई टाइमिंग, आप भी जान लें

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ हत्या का आरोपी जय मुंबई का रहने वाला हैं। आरोपी के मुताबिक़ मृतका जॉली सिंह और उसके बीच प्रेम सम्बन्ध थे। मृतका जॉली जय पर लगातार शादी का दबाव बना रही थी। जॉली शादी नहीं करने पर पर उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की भी धमकी देती थी। उसकी लगातार धमकी और ब्लैकमैलिंग से परेशान होकर प्रेमी जय ने उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की साजिश रची और मुंबई से रायपुर आकर उसकी हत्या कर फरार हो गया।

जानकारी यह भी मिली हैं कि दोनों के बीच पिछले चार-पांच सालो से संबध थे। दोनों की पहचान सोशल मीडिया टिकटॉक, फेसबुक और इस्टाग्राम के जरिए हुई थी। सूत्रों की मानें तो हत्या के बाद वह फ्लाइट से मुंबई लौटने वाला था लेकिन वह मिस हो गई जिसके बाद वह ट्रेन से यूपी फरार हो गया। (Raipur Jolly singh murder case) पुलिस ने उसकी गिरफतारी उत्तर प्रदेश से ही की हैं। बहरहाल इस पूरे मामले की विस्तार से जानकारी पुलिस आज मीडिया को दे सकती हैं। आरोपी की गिरफ्तारी से अब राजधानी की पुलिस ने भी राहत की साँस ली हैं।

रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर || LIVE @RaipurPoliceCG | #Chhattisgarh | #CrimeNews
https://t.co/Lc7BEEl0rF

— IBC24 News (@IBC24News) March 14, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button