Uncategorized

Mahtari Vandan Yojana News: बड़ा दावा.. ’70 प्रतिशत महिलाओं को नही मिला महतारी वंदन का फायदा’.. क्या सरकार जारी करेगी पैसा पाने वालों के नाम?.. जानें किसने की मांग..

रायपुर: प्रदेश भर में महिलाओं के स्वावलम्बन और सशक्तिकरण के मकसद से शुरू की गई महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से ज्यादा पात्र विवाहित महिलाओं को प्रति माह एक हजार रूपये प्रदान किये जा रहे हैं। (mahtari vandan ka paisa kaise check kare) इस योजना की पहली किश्त पिछले रविवार यानी 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में जारी की गई। वही तीन दिनों बाद भी कई पात्र महिलाओं के खातों में राशि जमा नहीं हो सकी हैं जिसे लेकर पीसीसी प्रमुख दीपक बैज ने एक बार फिर राज्य की साय सरकार पर हमला बोला हैं। उन्होंने महतारी वंदन योजना को लेकर दावे भी किये और सरकार से मांग भी की।

Modi Cabinet Meeting: लोकसभा चुनाव के पहले मोदी कैबिनेट की आज आखिरी बैठक.. अलग-अलग वर्गों के लिए कर सकते हैं बड़ा ऐलान..

दीपक बैज ने दावा क़िया किया हैं कि महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश की सत्तर फ़ीसदी महिलाओं को नहीं मिला हैं। ज्यादातर महिला हितग्राहियों के खातों में राशि नहीं पहुंची हैं। ऐसे में सरकार उन 68 लाख महिलाओं का नाम सार्वजनिक करें जिन्हे योजना का लाभ हासिल हुआ हैं। उन्होंने इस बारे में भी नाराजगी जताई कि सरकार बनने के बाद 3 महीनों का पैसा नही दिया गया हैं।

बस्तर के सांसद दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में आदिवासी छात्राओं के साथ फिर अभद्रता हो रही हैं। (mahtari vandan ka paisa kaise check kare) उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि नारायणपुर में प्रशासन ने काम नही किया और आरोपी शिक्षकों के भाजपा से सम्बन्ध हैं। फिर बस्तर भाजपा शासन में अशांत हो रहा हैं। बैज ने कहा, कोयलीबेड़ा एनकाउंटर में सरकार जांच नही करवा रही हैं।

Hyderabad Libration Day 2024: मोदी सरकार का बड़ा फैसला.. हर साल 17 सितम्बर को मनाया जाएगा ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’.. जानें इसके बारें में..

दावा किया गया कि राज्यपाल से शिकायत के बाद भी सरकार नगरनार स्टील प्लान्ट विनिवेश कर रही है। बस्तर में बीजेपी नेताओं पर हमले को लेकर कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री का बयान बचकाना है। जवाब को जवाब देना चाहिए कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को नही बचा पा रही, जनता को सुरक्षा कैसे दे पाएंगे?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button