Uncategorized
Junior Doctors Strike In Bhopal : काम बंद कर हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर, पांच सूत्रीय मांगों को पूरा करने की कर रहे मांग
भोपाल : Junior Doctors Strike In Bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां जीएमसी में जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया है और सांकेतिक हड़ताल पर बैठ गए हैं। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जूनियर डॉक्टर कर रहे हैं ये मांग
Junior Doctors Strike In Bhopal : बता दें कि, जूनियर डॉक्टर काम बंद कर के गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन के बाहर सांकेतिक हड़ताल पर बैठ गए हैं। स्टाइपेंड बढ़ाने समेत 5 सूत्रीय मांग को लेकर कर जूनियर डॉक्टर सांकेतिक हड़ताल कर रहे हैं। इससे पहले जूनियर डॉक्टर पिछले 4 दिन से अपनी मांगों को लेकर काम के दौरान काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे थे। जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि, पिछले 1 साल से स्टाइपेंड में वृद्धि नहीं हुई है।