#SarkarOnIBC24: MP की जंग..किसके उम्मीदवार में दम? जानें क्या कहती है कांग्रेस की लिस्ट?
नई दिल्ली: Congress Candidate 2nd List मंगलवार को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें 6 राज्यों से 43 उम्मीदवारों के नाम हैं। 13 ओबीसी और एक मुस्लिम उम्मीदवार हैं और एक भी महिला कैंडिडेट का नाम नहीं है। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में सबसे ज्यादा असम से 12 उम्मीदवार, मध्यप्रदेश और राजस्थान से 10-10, गुजरात से 7 और उत्तराखंड से 3 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। कांग्रेस ने राजस्थान में बीजेपी से कांग्रेस में आए राहुल कस्वां को भी टिकट दे दिया है।
Congress Candidate 2nd List कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में मध्यप्रदेश की 29 में से 10 नाम है। जिसमें छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और भिंड से फूल सिंह बरैया का नाम भी शामिल है।
आपको बता दें कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली सूची 2 मार्च को जारी की थी। इसमें मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। बीजेपी ने केवल 5 सीट, छिंदवाड़ा, इंदौर, उज्जैन, बालाघाट और धार के लिए अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए है। लेकिन बीजेपी और कांग्रेस की पहली लिस्ट के बाद जो तस्वीर सामने आई है। वो इस तरह है।