Amalaki Ekadashi 2024 : कब है आमलकी एकादशी? यहां देखें शुभ मुहूर्त और व्रत की विधि

Amalaki Ekadashi Kab hai?: वैदिक ज्योतिष शास्त्रों में तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। वहीं, बात जहां एकादशी की हो तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। बता दें कि एक माह में दो बार एकादशी आती है, एक कृष्ण पक्ष की एकादशी और दूसरी शुक्ल पक्ष की एकादशी। इस तरह साल में कुल 24 एकादशी मनाई जाती हैं। लेकिन, 24 एकादशियों में से कुछ एकादशी ऐसी हैं, जिन्हें सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। हम बात कर रहे हैं फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी की जो इस साल 20 मार्च को मनाई जाएगी। इसे आमलकी एकादशी के नाम से जाना जाता है।
Read More: होली से पहले चमकेगी इन तीन राशियों की किस्मत, धन की देवी माता लक्ष्मी जमकर बरसाएंगी कृपा
आंवला एकादशी शुभ मुहूर्त
इस एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ-साथ विशेष तौर से आंवले के पौधे का पूजन किया जाता है। इसलिए इसे आंवला एकादशी और रंगभरी एकादशी भी कहा जाता है। आंवला एकादशी की शुरुआत 20 मार्च 2024 को प्रात: 12 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 21 मार्च 2024 को प्रात: 02 बजकर 22 मिनट पर इसका समापन होगा। उदया तिथि के अनुसार आंवला एकादशी का व्रत 20 मार्च दिन बुधवार को रखा जाएगा।
Read More: Kondagaon Mela 2024: आज रात से शुरू हो रहा पारंपरिक मेला, देव परिक्रमा में शामिल होने के लिए पहनने होंगे ऐसे वस्त्र
आमलकी एकादशी व्रत की विधि
आमलकी एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना चाहिए।
भगवान विष्णु के समक्ष व्रत का संकल्प लेना चाहिए।
फिर पूजा घर को साफ करना चाहिए।
सके बाद एक वेदी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए।
भगवान विष्णु का पंचामृत से स्नान कराएं और पीले फूलों की माला अर्पित करें।
पूजा के दौरान विष्णु जी को हल्दी अथवा चंदन का तिलक लगाएं।
इस दिन पंजीरी और पंचामृत का भोग लगाए।
भगवान विष्णु के मंत्रो का जाप करें।