Uncategorized
घटनास्थल छतौना मोड़, सुरेंद्र कैवर्त पिता थाना चकरभाटा।

घटनास्थल छतौना मोड़, सुरेंद्र कैवर्त पिता थाना चकरभाटा।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
दिनांक- 07/07/25
मृतक- सुरेंद्र कैवर्त पिता राम कुमार
घटनास्थल- छतौना मोड़ ग्राम छतौना
विवरण- आज दिनांक को छतौना मोड़ चकरभाटा के पास मृतक सुरेंद्र कैवर्त पिता राम कुमार की शव मिलने की सूचना थाना चकरभाटा को प्राप्त हुई, सूचना पर पुलिस द्वारा मौके में पहुँच कर FSL टीम को भी मौके में बुलवाया गया व विधिवत पंचनामा कार्यवाही किया गया।
प्रथमदृष्टया मृतक के सिर पर चोट के निशान दिखलाई दे रहे है मृत्यु की स्पष्ट कारणों की जानकारी हेतु मृतक को पोस्टमार्टम हेतु बिल्हा रवाना किया गया
आसपास के cctv कैमरा के फुटेज देखे जा रहे है, मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है.