छत्तीसगढ़

बेमेतरा जिले के थाना नांदघाट क्षेत्रांतर्गत नवनिर्मित पुलिस चौकी संबलपुर का किया गया (उद्घाटन) लोकार्पण।

  • बेमेतरा जिले के थाना नांदघाट क्षेत्रांतर्गत नवनिर्मित पुलिस चौकी संबलपुर का किया गया (उद्घाटन) लोकार्पण। • इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री दयालदास बघेल जी खाद्य नागरिक आपूर्ति छ.ग. शासन रहे। • इस कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रहे। • पुलिस व्यवस्था के साथ अवैध कार्यो पर लगेगा अंकुश। • पुलिस चौकी संबलपुर का शुभारंभ होने से निश्चित तौर पर क्षेत्र वासियों को सुविधा मिलेगी ।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा

बेमेतरा/नवागढ़/संबलपुर/ छ.ग. शासन एवं प्रशासन द्वारा आम जनताओं की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से बेमेतरा जिले के थाना नांदघाट क्षेत्रांतर्गत नवनिर्मित पुलिस चौकी संबलपुर को स्वीकृत किया गया है। जिसके तहत आज दिनांक 10.03.2024 को माननीय श्री दयालदास बघेल जी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री छ.ग. शासन के मुख्यआतिथ्य में एवं अध्यक्षता श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग व विशिष्ट अतिथि श्री रणबीर शर्मा (भा.प्र.से.) जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, श्री टार्जन साहू जिला महामंत्री, श्री परस वर्मा अध्यक्ष मारो मंडल एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) व गणमान्य नागरिक की उपस्थित में पुजा अर्चना कर बेमेतरा जिले के थाना नांदघाट क्षेत्रांतर्गत नवनिर्मित पुलिस चौकी संबलपुर के रूप सिलान्यास कर रिबन काट कर लोकार्पण किया गया। माननीय श्री दयालदास बघेल जी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री छ.ग. शासन के ने कहा कि थाना नांदघाट क्षेत्रांतर्गत नवनिर्मित पुलिस चौकी संबलपुर का लोकापर्ण होने से निश्चित तौर पर क्षेत्र वासियों को सुविधा मिलेगी और अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो पर अंकुश लगेगा। साथ ही सभी को आपसी भाई चारे के साथ रहकर शांति व्यवस्था बनाये रखने, किसा भी असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आने तथा उन्होने अफवाहों से बचने, शांति व्यवस्था बनाये रखने, हम सब को मिलकर समस्या के समाधान की दिशा में कार्य करना है। डियुटी पर तैनात पुलिस के अधिकारी जवानों का सहयोग करने कहा।आम जनता की परेशानीयो का समाधान करने के उद्देश्य से बेमेतरा जिले के थाना नांदघाट क्षेत्रांतर्गत नवनिर्मित पुलिस चौकी संबलपुर का लोकापर्ण किया गया है। श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग ने कहा कि संबलपुर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण करने हेतु एवं आम जनताओं की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से बेमेतरा जिले के थाना नांदघाट क्षेत्रांतर्गत नवनिर्मित पुलिस चौकी संबलपुर को स्वीकृत किया गया है। माननीय छत्तीसगढ़ शासन के मंशा अनुरुप नवीन पुलिस चौकी संबलपुर की स्थापना होने से थाना नांदघाट, थाना नवागढ़, एवं चौकी मारो के ग्राम के दुरस्थ ग्राम के ग्रामीणो को समस्या व सुरक्षा संबंधित कार्य हेतु अधिक दुरी ना जाकर संबलपुर में ही निराकरण कराया जा सके। अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली पदार्थो एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो पर अंकुश लगेगा। साथ ही नवीन पुलिस चौकी संबलपुर का शुभारंभ होने पर सभी क्षेत्र वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये। श्री रणबीर शर्मा (भा.प्र.से.) जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण करने हेतु एवं आम जनताओं की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से पुलिस चौकी संबलपुर का लोकापर्ण किया गया। निश्चित तौर पर क्षेत्र वासियों को सुविधा मिलेगी, ग्राम संबंलपुर व आसपास के ग्रामवासिय अपनी समस्या/शिकायत यहां दर्ज करा सकते है उन्हे थाना नांदघाट जाने की जरूरत नही पडेगी। साथ ही नवीन पुलिस चौकी संबलपुर का शुभारंभ होने पर सभी क्षेत्र वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये। एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण करने हेतु एवं आम जनताओं की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से पुलिस चौकी संबलपुर का लोकापर्ण किया गया। अच्छी छवि के लिए और सुरक्षा के बेहतर माहौल के लिए शांति व्यवस्था बहुत जरूरी है किसी भी के बहकावे में नहीं आना है। हरहाल में हमें सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखना है। नवीन पुलिस चौकी संबलपुर अंतर्गत चौकी मारो से 03 गांव, थाना नवागढ से 04 गांव, थाना नांदघाट सं 18 गांव कुल 25 गांव थाना नवागढ़ के अंधियारखोर एस, जेवरा एस, पेण्ड्री संतराम, चौकी मारो से खेड़, जुनवानी कला, जुनवानी खुर्द, सोनपुरी एवं थाना नांदघाट से ग्राम संबलपुर, अमोरा केशतरा, दयालपुर, मेड़की, गनियारी, बेलटुकरी, कवराजेवरा, जैतपुरी खटई, रमपुरा, चाकापेण्ड्रा, तेंदुआ, बोटेबोड़, मुड़पार, पटनाकांपा, धनौरा, घोरहा जरहापारा को सम्मिलित किया गया है । साथ ही नवीन पुलिस चौकी संबलपुर का शुभारंभ होने पर सभी क्षेत्र वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।

एएसपी बेमेतरा श्रीमती ज्योति सिंह ने माननीय अतिथियों का अभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बेमेतरा मनोज तिर्की ने किया। उक्त कार्यक्रम में अपर कलेक्टर डां. अनिल बाजपयी, अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बेमेतरा मनोज तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बेरला तेजराम पटेल, थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद, पुलिस चौकी संबलपुर प्रभारी सउनि रेशम लाल भास्कर, खण्डसरा मंडल अध्यक्ष अजय साहू, इंद्रा राजपूत, घेरहा सरपंच प्रतिनिधी धन्नंजय राजपूत, महामंत्री दिनेश सोनी, लाललन यादव, मारो नगर पंचायत अध्यक्ष धनलाल देशलहरे, पार्षद मारो मनोज गुम्बर, ग्राम पंचायत संबलपुर आशा योगेन्द्र कुर्रे, ग्राम पंचायत संबलपुर के निवासी मदन वर्मा, राजेश सोनी, प्रकाश एवं अन्य जनप्रतिनिधीगण एवं क्षेत्र के सरपंच, पंचगण्, ग्रामवासी, संबलपुर क्षेत्र के कोटवार एवं ग्रामीण जन, जनप्रतिनिधीगण व इलेक्ट्रानिक प्रेस मीडिया / पत्रकार बंधुगण एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा नवागढ़ नांदघाट मारो संबलपुर जैतपुरी 9098647395

Related Articles

Back to top button