सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता हेतु कल चयन स्पर्धा
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा साँस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 के बास्केटबॉल कोर्ट में 2 नवम्बर को संध्या: 6 बजे से 16वीं छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता पुरूष एवं महिला वर्ग हेतु बीएसपी टीम के गठन के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। चयनित दोनों वर्गों की टीमें जांजगीर जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा 10 से 13 नवम्बर तक आयोजित 16वीं छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगी। बीएसपी कार्मिक/वार्ड एवं भिलाई परिधीय क्षेत्र के युवा खिलाड़ी इस चयन स्पर्धा में भाग लेने के पात्र होंगे। इच्छुक प्रतिभागी 2 नवम्बर को संध्या: 6 बजे तक पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 के बास्केटबॉल कोर्ट में चयनकर्ताओं आर.एस.गौर, साजी टी.थॉमस एवं सरजीत चक्रवर्ती के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र के कनिष्ठ अधिकारी अभिजीत भौमिक इस चयन स्पर्धा के प्रभारी होंगे।