कवर्धा

नगर पालिका पंडरिया में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा

नगर पालिका पंडरिया में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा

पंडरिया _ नगर पालिका पंडरिया में कई प्रकार के निर्माण कार्य हो रहे और कुछ हो चुके है, महत्त्वपूर्ण विषय अगर हम नगर के विकास की बात करे या आम नागरिक जो नगर पालिका से विकसित पंडरिया की आशा करते है तो सिर्फ और सिर्फ यहां आम जन को दिखाई को सिर्फ भयानक भ्रष्टाचार दिखाई पड़ता है,नगर के बहुत से ऐसे निर्माण कार्य हो रहे है और कुछ किए जा चुके है अगर हम किसी भी निर्माण में ध्यान लगाए तो आपको सिर्फ कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार दिखाई पड़ेगा।

जांच कर उचित कार्यवाही की मांग _ भाजपा पंडरिया नगर के समस्त निर्माण कार्य को गंभीरता से जांच करने की मांग जोरो पर है, भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष पार्षद सहित कार्यकर्ताओ ने विधायक कार्यालय सहित नगरी प्रशासन मंत्री व अनुविभागीय अधिकारी को भी ज्ञापन सौप कर गुणवत्ता सहित संपूर्ण विषयो की उचित जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है।

कार्यवाही न होने पर नगर हित को देखते हुए प्रदर्शन की भी चेतावनी भारतीय जनता पार्टी द्वार ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द उचित कार्यवाही के लिए आग्रह किया है, इन सभी के जांच से बहुत से भ्रटाचार स्पष्ट रूप सामने आएंगे और उन पर कार्यवाही हो जल्द ही जांच न होने पर नगर के हित में आंदोलन व प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई है,जिसमे मुख्य रूप सेमंडल अध्यक्ष गजपाल साहू , नवल किशोर पांडे सांसद प्रतिनिधि, उपधायक्ष नदी किशोर हलवाई, खेमसिह ठाकुर वरिष्ठ नेता, अनुराग सिंह ठाकुर पार्षद, पद्मराज टंडन महामंत्री, ज़िला मंत्री भाजयुमो सुमीत तिवारी, मडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू,हरी साहू,अनिल ठाकुर, मनमोहन साहू, शिवसहाय देवागन, अपेन्द्र चौबे, अभिषेक शर्मा,संदीप साहू व ग्रामीण के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button