कवर्धा

दिव्यांग जनों के लिए आयोजित शिविर में 201 हितग्राहियों का पंजीयन कर विशेषज्ञों द्वारा परीक्षणकर किया गया प्रमाणीकरण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लोहरा में किया गया शिविर का आयोजन

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दिव्यांगजनो का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने, नवीनीकरण/यूडीआईडी पंजीयन एवं पेंशन भुगतान संबंधी समस्या का निराकरण के लिए आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लोहरा में शिविर का आयोजन किया गया।
सामाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अभिलाषा पण्डा ने बताया कि शिविर में अस्थि बाधित के 86, श्रवण बाधित के 11, दृष्टि बाधित 22, मानसिक के 16, यूडीआईडी पंजीयन 28, आयुष्मान कार्ड 30, पेंशन संबंधी समस्या के लिए 8 कुल 201 हितग्राहियों का पंजीयन उपरांत संबधित विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण कर प्रमाणीकरण किया गया। शिविर में हितग्राहियों के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी, जिससे उपस्थित दिव्यांगजन खुश थे। सुगमता से दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने की सुविधा मिलने से हितग्राहियों द्वारा शासन को धन्यवाद दिया गया।

Related Articles

Back to top button