रोड साइकिलिंग राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु प्रशिक्षण शिविर का गृहमंत्री ने किया उद्घाटन
भिलाई । साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 24वीं सीनियर, जूनियर व सब जूनियर एवं यूथ रोड साइकिलिंग की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन 13 से 16 नवंबर तक बीकानेर राजस्थान में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ रोड साइकिलिंग की तीनों वर्गों की टीमें हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के चयन से पूर्व खिलाडिय़ों के लिए 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बाईपास रोड दुर्ग टोल प्लाजा के पास किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का समापन 8 नवंबर को होगा। इस बीच छत्तीसगढ़ की सीनियर, जूनियर व सब जूनियर एवं यूथ टीमों का चयन भी किया जाएगा।
इससे पहले उक्त प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन लोक निर्माण गृह जेल धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया। इस मौके पर दुर्ग विधायक अरुण वोरा, रेवेंद्र यादव अध्यक्ष सरपंच बोरई, प्रशिक्षक भंवरलाल गलहोत, मास्टर गेम्स एसोसिएशन के महासचिव ताजुद्दीन उपस्थित थे। साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू व जितेंद्र साहू ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी हैं। उपरोक्त प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय प्रशिक्षक भंवर लाल कंवर की सेवाएं ली जा रही है। प्रशिक्षण शिविर साइकिलिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ द्वारा किया जा रहा है आवास की सुविधा भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा मुहैया कराई गई है। साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव वी.आर.चन्नावार ने प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और विषयवस्तु पर विस्तार से प्रकाश डाला।