बंगाली समाज द्वारा की गई काली मंदिर में प्रतिष्ठित प्रतिमा की पूजा-अर्चना
भिलाई। बंग समाज द्वारा दीपावली के अमावस्या के दिन भिलाई क्षेत्र के समस्त काली मंदिर में स्थापित प्राण प्रतिष्ठित प्रतिमा तथा विभिन्न मां दुर्गा पूजा उत्सव पंडालों में मां काली की मिट्टी की मूर्ति स्थापित कर विशेष पूजा अर्चना की गई । रात 11 बजे से शुरू हुई काली पूजा देर रात 3 बजे तक चली और आतिशबाजी होता रहा । इस दौरान सभी आयोजन स्थलों पर भंडारा का आयोजन किया गया जहां पर खिचड़ी, मीठी चटनी, खीर आदि खिलाया गया ।
भंडारा के आयोजन के पहले मां काली के सामने परंपरा के अनुसार रखिया,कुमरा,खीरा, गन्ना आदि फल व सब्जी की बली देखकर प्रसन्न किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील के साथ समाज के अनेकों सदस्य स्मृति नगर, सुभाष नगर, विवेकानंद नगर, सेक्टर 2 आदि पूजा पंडाल एवं मंदिर के कार्यक्रमों में शामिल होकर समाज के लोगों को काली पूजा की बधाई दी गई तथा मां काली के सामने पुष्पांजलि अर्पित कर देश के सुख समृद्धि शांति की कामना की गई । समस्त आयोजन स्थलों पर बड़ी संख्या में बंग समाज के लोगों ने हिस्सा लिया एवं अनुष्ठानों में समाज की महिलाओं ने अपने परिवार के मंगलमय के लिए रात भर निर्जला उपवास रखकर मां काली के सामने पुष्पांजलि देने के अलावा 108 दीप प्रज्वलित किए गए। इस मौके पर विपुल सेन, बिमल शील, के पात्रो, पुलक सहित अनेकों मौजूद थे ।