छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए निगम चला रहा है जन जागरूकता अभियान

भिलाई। नगर पालिक निगम, भिलाई द्वारा जलजनित बीमारियों से बचाव एवं डेंगू नियंत्रण के लिए निगम क्षेत्र के सम्पूर्ण वार्ड में टेमीफास का वितरण कर मच्छर के लार्वा को समाप्त करने के उपाय लोगों को बताये जा रहें हैं। इस कार्य में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानीन, महिला आरोग्य समिति के सदस्य भी घर-घर पहुंचकर कूलर, टंकी, कन्टेनर, टायर में जमे पानी को खाली करवाने का कार्य कर रही है। निगम का स्वास्थ्य अमला शहरी परिवार कल्याण केन्द्र सुपेला के साथ मिलकर वार्ड 34 खुर्सीपार काली मंदिर के पास पुराना मछली मार्केट में पहुंचकर घरों में टेमीफास का बाटल भी प्रदान किए! टेमीफास को ठहरे हुए पानी पर डालकर मच्छर के लार्वा को समाप्त किया जा सकता है।

आज वार्ड 34 खुर्सीपार काली मंदिर के पास पुराना मछली मार्केट में 135 परिवारों से मिलकर वेक्टर जनित रोग के नियंत्रण के उपाय बताये गये, जनजागरुकता हेतु 160 पाम्पलेट का वितरण किया गया तथा 10 टंकी को साफ किया गया। 47 कूलरों में टेमीफास का छि?काव किया गया।

मौसमी बीमारी की रोकथाम के लिए निगम एवं शहरी परिवार केन्द्र द्वारा चलित मोबाईल चिकित्सालय सघन बस्ती में पहुंचकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है साथ ही डेंगू, मलेरिया, पीलिया जैसे बीमारी से बचाव के उपाय भी बताये जा रहें हैं। आयुक्त श्री रघुवंशी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर के कूलर, छत में प?े टायर, गमले, अनुपयोगी पात्र पर पानी जमा न होने दें, ताकि मच्छर के लार्वा को पनपने का अवसर न मिल सके। घर के आसपास जमे हुए पानी पर निगम द्वारा प्रदान किये गये टेमीफास का सावधानीपूर्वक उपयोग करें। घर के किसी सदस्य को बूखार की शिकायत होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करायें।

Related Articles

Back to top button