भिलाई इस्पात संयंत्र से बीएसपी के 12 बडे अधिकारियों सहित 71 लोग हुए सेवानिवृत्त

रिटायर होने वालों को सीईओ सभागार और भिलाई निवास में ससम्मान दी गई बिदाई
भिलाई। गुरूवार 31 अक्टूबर को भिलाई इस्पात संयंत्र से 12 बडे अधिकारियों सहित कुल 71 बीएसपी कर्मी सेवानिवृत्त हो गये। कार्यपालकों को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें सम्मानित करने के लिए गुरूवार 31 अक्टूबर को सीईओ सभागार में एवं अन्य कर्मियों के लिए भिलाई निवास में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति प्रदान की। इसके अतिरिक्त समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक संकार्य पी के दाश, कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा बी पी नायक, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन एस खैरूल बसर, कार्यपालक निदेशक खदान एवं रावघाट मानस बिस्वास, निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह, कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँ ए के भट्टा सहित सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों द्वारा संयंत्र को प्रदान की गई उत्कृष्ट सेवाओं का उल्लेख करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।
इसी कड़ी में भिलाई निवास में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन एस खैरूल बसर, मुख्य महाप्रबंधक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ सुरेन्द्र सिंह, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी मिल्स-1 जी सेनगुप्ता, महाप्रबंधक प्रभारी कार्मिक डी पी सतपथी एवं सेफी चेयरमैन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर ने गैर-कार्यपालकों को ससम्मान विदाई दी। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों द्वारा संयंत्र को प्रदान की गई सेवाओं का जिक्र करते हुए उनके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की। इस अवसर पर संयंत्र के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।