छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज दुर्ग के गंज मंडी में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

दुर्ग। दिगम्बर जैन समाज दुर्ग के तत्वावधान में एवं आचार्य विमर्श सागर महाराज के सानिध्य में शुक्रवार 1 नवंबर को रात्रि 8 बजे पुराना गंज मंडी में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कवि सम्मेलन में नीति राठौर-दिल्ली, नेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में बेस्ट गीतकार का अवार्ड प्राप्त करने वाले फिल्मी गीतकार शमशीर सिवानी घायल-भिलाई, अकबर ताज-खंडवा, शशिकांत द्विवेदी-डोंगरगढ़, मनोज शुक्ला-राजनांदगांव, नेहा दुबे-बेमेतरा देर रात्रि तक अपनी हास्य-व्यंग्य एवं गीत गजलों से  श्रोताओं को सरोबार करते रहेंगे। इस कवि सम्मेलन का संचालन देश के जाने माने ओज के कवि एवं अखिल भारतीय शाकाहार परिषद के संयोजक पवन जैन डोंगरगांव करेंगे।

Related Articles

Back to top button