आल इंडिया टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता विश्रामपुरी में 6 नवंबर से, एक लाख रुपए प्रथम पुरस्कार
विश्रामपुरी। ऑल इण्डिया टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत विश्रामपुरी में होने जा रहा है। यह मैच 6 नवंबर से शुरू होगा 1 नवम्बर को प्रवेश का अंतिम तिथि रखा गया है ।
उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 1,00,000 (एक लाख रूपये) द्वितीय पुरूस्कार 50,000 (पचास हजार रूपये) रखा गया है। प्रतियोगिता के दौरान कई आकर्षक पुरूस्कार भी रखा गया है। जिसमें मैन ऑफ द सीरिज, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट फील्डर, विकेट कीपर, बल्लेबाज व अन्य पुरूस्कार रखा गया है। इस प्रतियोगिता में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2019 है । दिये गये समय के बाद जिस टीम को प्रवेश लेना होगा उस टीम को अतिरिक्त शुल्क देना होगा ।
इस मैच में प्रवेश लेने हेतु इस नम्बर में संपर्क कर सकते हैं शीतल – 9754661160, मनीष – 9685574712, हेमन्त 7828199982 , मुकेश 9893854737, सन्नी 9691735148 इसमे संपर्क कर मैच में हिस्सा ले सकते हैं । इस क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में समस्त विश्रामपुरी के गणमान्य नागरिकों सहयोग है ।