छत्तीसगढ़

पीएमएफएमई योजना अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला संपन्न

कवर्धा 09 फरवरी 2024। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल की अध्यक्षता में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। कार्यशला में जिले के डीआरपी, पीएमएफएमई योजना अंतर्गत लाभान्वित उद्योग स्वामी तथा स्वयं सहायता समुह के महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्य के संबंध में अपना अनुभव साझा किया।
जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने कहा कि यह केंद्र शासन की महत्वपूर्ण योजना है जिसमें खाद्य उद्यम स्थापित कर शासन से मिलने वाली अनुदान का लाभ लेने के लिए अपील की गई। श्री पुनीत इंगोले द्वारा पीएमएफई योजना अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया, आवेदन के लिए पात्रता, आवेदन के तहत मिलने वाले अनुदान तथा सीमा, मार्केटिंग आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री देवलाल पुसाम, लीड बैंक अधिकारी श्री जयंत तपेदार, श्री दिनेश शिवहरे, एनआरएलएम श्री गोपाल पंडित, सीएसआईडीसी, बैंकर्स प्रतिनिधि के रूप में आईडीबीआई, एक्सिस बैंक, सीआरजीबी, एसबीआई, आईसीआईसीआई, बंधन बैंक, इंडियन ओवरसीस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button