बांद्रा की घटना पर गृह मंत्री अमित शाह चिंतित, CM उद्धव ठाकरे को किया फोन | HM Amit Shah called Maharashtra CM Uddhav Thackeray expressed concern over the Bandra gathering | nation – News in Hindi


गृह मंत्री अमित शाह ने बांद्रा की घटना पर चिंता जताई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि ऐसी घटनाएं भारत की कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करती हैं.
बड़ी संख्या में सड़कों पर आ गए थे मजदूर
बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) को तीन मई तक बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा घोषणा करने के कुछ ही घंटे बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर मंगलवार को मुंबई (Mumbai) के बांद्रा की सड़कों पर आ गए और मांग की कि उन्हें उनके मूल स्थानों को जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाए. ये सभी प्रवासी मजदूर दिहाड़ी मजदूर हैं.
दिक्कतों के कारण जाना चाहते हैं घरकोविड-19 (Covid-19) के प्रसार को रोकने के लिए पिछले महीने लॉकडाउन लागू होने के बाद से दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. इससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अधिकारियों और गैर-सरकारी संगठनों ने उनके भोजन की व्यवस्था की है, लेकिन उनमें से अधिकतर पाबंदियों के चलते हो रही दिक्कतों के चलते अपने मूल स्थानों को वापस जाना चाहते हैं.
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार करीब 1000 दिहाड़ी मजदूर अपराह्न करीब तीन बजे रेलवे स्टेशन के पास मुंबई उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा (पश्चिम) बस डिपो पर एकत्रित हो गए और सड़क पर बैठ गए. हालांकि बाद में प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लेते हुए उन्हें वापस पहुंचा दिया.
झुग्गी बस्तियों में किराए पर रहते हैं मजदूर
ये दिहाड़ी मजदूर पास के पटेल नगरी इलाके में झुग्गी बस्तियों में किराए पर रहते हैं, वे परिवहन सुविधा की व्यवस्था की मांग कर रहे थे ताकि वे अपने मूल नगरों और गांवों को वापस जा सकें. वे मूल रूप से पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के रहने वाले हैं.
बता दें देश भर में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस हैं. यहां कुल 2,337 मामले सामने आए हैं जिसमें 1,948 एक्टिव केस हैं जबकि 229 लोग ठीक हो गए हैं. राज्य में अब तक 160 लोगों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-
भारतीय सीमा पर पकड़े गए 9 पाकिस्तानी नागरिक, खुफियां एजेंसियां हुई सतर्क
मुंबई: बांद्रा में उमड़ी भीड़ तो आदित्य ठाकरे ने केंद्र को ठहराया जिम्मेदार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 7:49 PM IST