दुर्ग पुलिस के आरक्षक ने सड़क पर दिखाई मानवता
मानवता को लेकर आए दिन पुलिस विभाग के कर्मचारियों का आमजन की मदद करते हुए वीडियो वायरल होता रहता है, उन्ही में से एक है दुर्ग जिले के उतई थाने के प्रधान आरक्षक इंद्रजीत जो आए दिन मानवता को लेकर चर्चा में रहते हैं, फिर से एक बार आज उनकी मानवता का एक फोटो सामने आया जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति को वो सड़क से उठा रहे है,
जब हमने फोटो की पड़ताल की तो पता चला की पाटन क्षेत्र के पतोरा गांव में एक बाइक सवार जिसको मिर्गी अटैक आया वह सड़क पर गिर गया था, जिस पर उतई थाना के प्रधान आरक्षक इंद्रजीत की नजर पड़ी और इंद्रजीत उनकी मदद करने में जुट गए और उसको सही सलामत पाटन के फुंडा गांव उनके निवास तक पहुंचाया । देखने में भले ये आपको छोटा सा काम लगता होगा, लेकिन यकीन मानिये इसके पीछे की वजह बहुत बड़ी है, जहा आरक्षक इंद्रजीत की मानवता आमजन को मदद करने का संदेश दे रही है वही उनकी मानवता से आमजन भी ऐसे लोगो की मदद करने के लिए प्रेरित होंगे |