दुर्ग जिले के स्कूलों और कॉलेजों के लिए किफायती सिटी बस सेवा की मांग की है।
ज्ञापन में जिले में छात्रों के लिए स्कूलों और कॉलेज आने-जाने की बढ़ती लागत का उल्लेख करते हुए, आइसा छत्तीसगढ़ के सह-संयोजक, आदित्य एस कुमार, साथी आइसा सदस्यों अमल कृष्णा और किशन यादव और सीपीआईएमएल लिबरेशन के राज्य सचिव बृजेंद्र तिवारी ने हजारों छात्रों के लिए सस्ती और इंटरकनेक्टेड बस सेवाओं की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
ज्ञापन में चार मार्गों की मांग की गई है जो आसान आवागमन प्रदान करेंगे। जो बीआईटी, हेमचंद विश्वविद्यालय, भारती विश्वविद्यालय, कामधेनु विश्वविद्यालय, शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज, खूबचंद बघेल कॉलेज, सीएसवीटीयू, महिला कॉलेज और मार्ग के प्रत्येक स्कूल को जोड़ते हैं। इससे छात्रों की उच्च उपस्थिति सुनिश्चित होगी और कक्षाओं में भाग लेने से वंचित नहीं रहेंगे।
मांगे गए संभावित मार्ग इस प्रकार हैं:
- भिलाई 3 बस स्टैंड से हाईवे से होते हुए वाई ब्रिज पर हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी, बीआईटी को एग्रसेन चौक, पटिया चौक होते हुए भारती यूनिवर्सिटी और कामधेनु यूनिवर्सिटी तक एवं इसी मार्ग से वापसी।
- भिलाई 3 बस स्टैंड से हाईवे से होते हुए नेहरू नगर से जुनवानी रोड होते हुए शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से होते हुए, धमधा रोड से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय तक एवं इसी मार्ग से वापसी।
- बस स्टैंड से वाई ब्रिज से होते हुए सेन्ट्रल एवेन्यू रोड पर स्थित हर स्कूल और कॉलेजों को जोड़ते हुए चरोदा तक और इसी मार्ग से वापसी।
- उत्तई मार्ग से स्वामी विवेकानंद छत्तीसगढ़ टेक्निकल यूनिवर्सिटी होते हुए मरोदा, सेक्टर-9 के रास्ते महिला महाविद्यालय होते हुए वाई ब्रिज से दुर्ग तीरंदाज एवं इसी मार्ग से वापसी।
गौरतलब है कि यह एक पुराना मुद्दा है जिसे पिछली सरकार ने भी नजरअंदाज किया है और इसकी उपेक्षा और उदासीनता छात्रों एवं नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बन रही है।
आइसा छत्तीसगढ़ को उम्मीद है कि इस आवश्यक सुविधा को छात्रों तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर सरकार व प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।