28 जनवरी से मिलेगी ठंड से राहत! दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, कई राज्यों में होगी बारिश
नई दिल्लीः समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही घने कोहरे का भी सबब जारी है. वहीं कई राज्यों में शीतलहर भी चल रही है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने राहत की जानकारी दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि 26 और 27 जनवरी को घना कोहरा रहेगा लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे लोगों को राहत मिलने लगेगी. यानी कि 28 जनवरी से लोगों को कोहरे और ठिठुरन दोनों से ही राहत मिलने लगेगी. वहीं आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी काफी प्रभावित हो रही है.मौसम विभाग ने बताया है कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते 31 जनवरी तक मौसम का मिजाज पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बदलने वाला है. इन दिनों हल्की बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा में हल्की बारिश का अलर्ट है. अंडमान और निकोबार द्वीप में 27 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ऊंचे बादलों की चादर से लिपटे रहने की संभावना है, जिसे भारतीय वायु सेना में ’26 जनवरी हाई क्लाउड्स’ के नाम से जाना जाता है.कर्तव्य पथ पर उत्सव के आयोजन के लिए मौसम की स्थिति मुख्य आधार होती है. आज के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में सुबह और रात के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता हैपंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति जारी रहने की संभावना है. मध्य प्रदेश में एक-दो स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति बनी. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ज़मीन पर पाला पड़ सकता है. हमें अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की उम्मीद नहीं है और अगले 3 दिनों के दौरान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है.