
कवर्धा। पंडरिया विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार का सस्पेंस कल शाम तक सबके सामने आने की उम्मीद है पंडरिया सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के प्रश्न का उत्तर माना जाए तो रायपुर राजधानी से लेकर दिल्ली केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचे सभी नामों में बीते दिनों हुए बैठकों में सभी प्रकार के पार्टी सर्वे व जीताऊ योग्य दमदार प्रत्याशी के नामों पे आखरी पैनल तय की जा चुकी है जिसमें प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलकंठ चंद्रवशी , अर्जुन तिवारी और युवा नेतृत्वकर्ता आनंद सिंह के साथ इन तीनो ही नामो को फाइनल सूची में शामिल रखा गया है
देखा जाए तो पंडरिया विधानसभा में पहले चरण में ही मतदान होना है जो बहुत ही कम समय है और लोगों में कांग्रेस की प्रत्याशी की भी बेसब्री से इंतजार है निश्चित ही अब इन्ही तीनों नामों में से एक नाम कल देर शाम तक संभवतः फाइनल होगा अब देखना ये है की इन तीन नामों में से किस नाम का भाग्य उदय होगा