छत्तीसगढ़
भाईदूज के दिन बहनें अपने भाई को तिलक कर बांधती है रक्षासूत्र
कोंडागांव । आज पूरे देश सहित कोंडागांव जिले में भी भाईदूज का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, बहने अपने भाई की लंबी उम्र के लिए इस पर्व को मनाती हैं, इस पर्व का बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है… भाई दूज या भैया दूज का त्योहार रक्षाबंधन की तरह भाई-बहन के पवित्र प्रेम और समर्पण का प्रतीक है. इस दिन बहने अपने भाई के तिलक लगाकर उनके कलाई में रक्षा सूत्र बांधती हैं, विवाहित महिलाएं अपने भाइयों को घर पर आमंत्रित कर उन्हें तिलक लगाकर भोजन कराती हैं. वहीं, एक ही घर में रहने वाले भाई-बहन इस दिन साथ बैठकर खाना खाते हैं। मान्यता है कि भाई दूज के दिन अगर भाई-बहन यमुना किनारे बैठकर साथ में भोजन करें तो यह अत्यंत मंगलकारी और कल्याणकारी होता है।