छत्तीसगढ़

थाना नवागढ जिला बेमेतरा की कार्यवाही चोरी किए गए ट्रैक्टर के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

 

थाना नवागढ जिला बेमेतरा की कार्यवाही चोरी किए गए ट्रैक्टर के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

सबको संदेश देव यादव नवागढ़ की खबर छत्तीसगढ़ बेमेतरा

प्रार्थी भुपेन्द्र साहू साकिन मुरता थाना नवागढ का कृषि कार्य हेतु दिनांक 18.05.2020 को नवागढ़ स्थित अरुण एग्रीकल्चर महिंद्रा ट्रेक्टर के अधिकृत विक्रता से एक लाल रंग के महिंद्रा ट्रेक्टर मॉडल महिंद्रा युवा 575 डि आई खरीदा था जिसका ट्रेक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर CG25J4612 तथा इंजन नंबर है। NLL4XAEO013 और चेचिस नंबर MBNSFALYALNL08524 को प्रतिदिन उस तरह दिनांक 14.06.2020 को ट्रेक्टर से दिन भर खेत का जोताई कार्य करने के बाद रात्रि में ट्रेक्टर एवं नव नाश समरिया (नागर) को घर के बाहर आंगन में रखा गया और एवं प्रार्थी एवं उनके परिवार खाना खाकर रात्रि 11.00 सभी लोग सो गए दिनांक 15.06.2020 के प्रात: लगभग 5.00 बजे प्रार्थी के लेखनी बाई साहू उठकर घर के बाहर आंगन को देखी तो ट्रेक्टर आंगन में नहीं थी जिसे प्रार्थी को आकर बताई तब प्रार्थी घर के बाहर आंगन को देखा तो महिंद्रा। ट्रेक्टर मॉडल महिंद्रा युवो 575 DI किमती 660000 रुपया नहीं था प्रार्थी आस पास पता किया था पता नहीं चला किसी अज्ञात चोर दवारा प्रार्थी के महिंद्रा ट्रेक्टर मॉडल महिंद्रा युवो 575 DI को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिस पर उपरोक्त कार्यवाही के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं  अति पुलिस अधीक्षक विमल बैस और एसडीओपी श्रीमान राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक अंबर सिंह को अपराध विवेचना के लिए थाना सटाफ के साथ माल मुलजिम पतासाजी में लगाया गया विवेचना के दौरान प्रकरण में शैलेन्द्र रात्रे ऊर्फ मोनू रात्रे पिता स्व. पदूमल रात्रे उम्र 33 वर्ष साकिन मंगरपारा बिलासपुर, डाकेश्वर मिरी बिलासपुर, गणेश टंडन पंडरिया को गिरफ्तार किया गया जिन्होन अपने खुद के बयान में बताया कि उक्त महिन्द्रा ट्रैक्टर मय नवनास को चोरी कर आगरा में रहने वाले बबलू उस्मानी को लगभगन दो लाख रूपये में बेचा गया है। उक्त आरोपी बबलू उस्मानी की पतासाजी व ट्रैक्टर की बरामदगी के लिए उच्च अधिकारियो के आदेशानुसार हमरा स्टाफ के आगरा रवाना हुआ आरोपी के मोबाईल काल डिटेल के लोकेशन के आधार पर आरोपी का पता तलास किया जो अपने निवास शारदा विहार बोदला वार्ड नं। 50 थाना जगदीशपुर हाल श्यामलाल की बगिया चौकी कुर्रा थाना इरादतनगर जिला आगरा (उ.प्र।) उपस्थित मिला जिसे घटना के संबंध में पूछ-ताछ किया जो जूर्म करना स्वीकार किया और अपने गैरेज में लेकर गया जहां आरोपी – एक नग महेंद्र्रा ट्रैक्टर लाल रंग की बिना नंबर तारीख ०५.० ९ .२०२० को जप्त कर एवं प्रकरण अजमानतीय होने से आरोपी को गिरफ्तार का कारण बताकर गवाहन के गिरफ्तार किया। किया गया एवं आरोपी के परिजनो को गिरफ्तार की सूचना दी गई आरोपी को CJM न्यायालय आगरा से आरोपी का ट्रांजिस्ट रिमांड लिया गया एवं आज दिनांक 07.09.2020 को माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक अंबर सिंह भारक्षज, उप निरीक्षक। घनश्याम चिड, पी.आर 58 अरविंद शर्मा, आर.रामेश्वर मांडले, आर। 252 सन्तोष साहू साबर सेल से प्र.आर मोहित चेलक आर. विक्रम सिंह एवं थाना स्टाफ शामिल थे।

 

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें व्हाट्सएप एंड कॉलिंग विज्ञापन के लिए संपर्क करें मो 9098647395

सभी जिलों में रिपोर्टर बनने हमे सम्पर्क करें सम्पादक -9425569117

Related Articles

Back to top button