अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई विनोद कुमार पटेल जी अपने सदस्यों के साथ बीजेपी में शामिल हुवा ,इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आदरणीय विष्णु देव साय जी ,प्रदेश प्रभारी श्री मान ओममथुर जी ,वरिष्ठ मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ,सांसद श्री सुनील सोनी जी ,श्री शिवरतन शर्मा जी,श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी ,भैया सौरभ सिंह जी एवं बजरंग दल के उपाध्यक्ष श्री कृष्णकांत पांडे जी गौरव माई उपस्थित में अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई विनोद पटेल जी ने अपने सदस्यों के साथ सदस्य गढ़ ,सुधीर साहू जी ,यदुनाथ वर्मा जी भूरेलाल साहू जी विजय साहू ,घनश्याम धीवर ,कमलेश ,रवि पटेल अमित पटेल संजय पटेल एवं साथ गढ़ जो हैं बीजेपी में शामिल हुए हैं ,पटेल जी ने बतलाया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी एवं राज्य के मुख्यमंत्री जी के योजनाओं एवं किसान हित ,देश हित युवाओं के हित के कामों को देखते हुए पटेल जी बतलाये की इस सभी को देखते हुए बीजेपी में शामिल होने का बतलाया है ।