मां भारती एकेडमी में फिजिकल ट्रेनिंग से लेकर लिखित पेपर की तैयारी कर रहे युवा
युवतियां भी ले रही हैं ट्रैनिंग, सभी सुविधाओं का रखा जा रहा है ख्याल -अश्वनी यदु
युवाओं को फिट रहने एवम् नशा मुक्ति का सबसे अच्छा जरिया
पंडरिया – दामापुर क्षेत्र में संचालित हो रही मां भारती एकेडमी युवा युवतियों को पुलिस भर्ती की सम्पूर्ण तैयारी करवाना शुरू कर दी है, बिना किसी खर्चे के मिल रही सुविधाओं ने गरीब परिवार के बच्चों के लिये एक नई उम्मीद की किरण लेकर आई है यही वजह है की आस पास क्षेत्र के लगभग 20-25 गांव के युवा लगातार प्रैक्टिस करने आ रहे हैं, मां भारती एकेडमी में लगभग एक घंटे प्रति दीन लिखित परीक्षा की भी तैयारी करवाई जा रही है जिसके कारण युवाओं को रिटन की तैयारी में काफी मदद मिल रही है,एकेडमी के संचालक अश्वनी यदु ने बताया की आस पास के सभी युवा युवतियां पूरी लगन से तैयारी कर रहे हैं, आस पास के युवा साथी बाहर ट्रेनिंग करने असमर्थ थे खास कर ओ युवा जिनके माता पिता छोटे किसान मजदूर या गरीब घर से हैं उनके बच्चों को काफी सुविधा मिल रही है पैसे के आभाव में बाहर जाकर ट्रेनिंग नहीं ले पा रहे थे अब क्षेत्र में सुविधा होने से युवाओं में काफी उत्साह है, हमारी कोशिश है सभी युवा साथियों का सलेक्शन हो