छत्तीसगढ़
भाजपा युवा नेता की नदी मे डूबने से मौत


तोकापाल । तोकापाल ब्लॉक के ग्राम घाटधनोरा के भाजपा युवा मोर्चा के सक्रिय युवा नेता नवीन देवांगन का इन्द्रावती नदी भोण्ड ऐनिकेट मे डूबने से मौत हो गई है, आज दिनाक 28/10/19 दिन सोमवार लगभग 11:30 को नदी मे नहाने के लिए गया हुआ था, पर नदी मे पानी बढ़ने के कारण तेज बहाव है, हर दिन की भांति आज भी वह नहाने के लिए नदी मे उतरा तो तेज बहाव के चपेट मे आकर डूबने लगा, और देखते ही देखते डूब गया, उसके बाद फिर शाम तक दिखा भी नही। दोस्तो ने परिजन को सूचना करने के बाद बड़ांजी थाना प्रभारी व 112 को सूचित किया, व कुछ देर बाद रेस्क्यू ऑपरेशन की ठीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू कर दी पर शाम तक भी खोजबीन मे भी कोई पता नही चला है ।



