छत्तीसगढ़
फिजियोथेरेपिस्ट पद पर भरती के पूर्व दस्तावेज सत्यापन 18 को
भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 96 91 444 583
बिलासपुर – समग्र शिक्षा के तहत गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित समावेशी संसाधन स्त्रोत केन्द्रों में फिजियोथेरेपिस्ट के 2 पदों पर भरती के पूर्व पात्र आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किये जाएंगे। पात्र आवेदकों को अपने मूल दस्तावेजों के साथ उक्त तिथि को जिला पंचायत परिसर के द्वितीय तल में स्थित जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा बिलासपुर में उपस्थित होना अनिवार्य है। अनुपस्थित होने की स्थिति में आवेदक अपात्र माने जाएंगे।