मोहन मरकाम ने गौ माता को खीचड़ी खिला मनाया गौठान दिवस, निभाई गोवर्धन पूजा की परंपरा

कोण्डागांव । विकासखण्ड कोण्डागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत कमेला में गौठान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री मोहन मरकाम द्वारा आज गौवंशो की पूजा-अर्चना के साथ खिचड़ी खिलाकर गोवर्धन पूजा की परम्परा निभाई गई। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा दीपावली के पश्चात गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस मनाने के निर्देश दिए गए थे। इस क्रम में ग्राम कमेला में उक्त आयोजन में विधायक श्री मरकाम ने कहा कि गौवंश सम्पदा का संरक्षण-संवर्धन प्राचीन भारतीय परम्परा का अभिन्न अंग है। सदियो से भारत जैसे कृषि प्रधान देश में किसानो के लिए पशु धन नही खेती का मुख्य आधार है। अतः उनकी महत्ता को स्वीकारते हुए गोवर्धन पूजा की परम्परा प्रारंभ की गई है। यह गौवंशो के प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता का परिचायक है। चूंकि गोवर्धन पूजा दिवाली के पश्चात ग्रामीण क्षेत्रों का प्रमुख त्यौहार है इस दिन सभी किसान भाई अपने पशुओं की साफ-सफाई, भरपेट गुड़-खिचड़ी एवं हरा चारा खिलाकर उनकी पूजा-अर्चना करते है। राज्य शासन की सुराजी गांव योजना में भी गौवंश के महत्व को स्वीकारते हुए गरुवा योजना प्रारंभ की गई है जिसका उद्देश्य पशु संसाधन को और उपयोगी बनाते हुए ग्रामीण पृष्ठभूमि के आर्थिक ताने-बाने को मजबूती देना है। ज्ञातव्य है कि कोण्डागांव जिले में ग्राम बड़ेकनेरा, मुरनार एवं आमगुहान के साथ 8 ग्राम पंचायतो में गौठान संचालित हो रहे है।
कलेक्टर श्री नीलकंठ टीकाम ने मौके पर कहा कि जिले में संचालित हो रहे गौठानो से उपलब्ध गोबर से जैविक खाद के साथ-साथ महिला स्व-सहायता समूह द्वारा विभिन्न प्रकार की रचनात्मक सामग्रियाँ तैयार की जा रही है इस तरह गौठानो की अब महिला स्व-रोजगार के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सीईओ जिला पंचायत नुपूर राशि पन्ना ने बताया कि जिले में ग्राम गौठान समितियों का गठन किया जा रहा है। इसमें अध्यक्ष का पद ग्राम के किसी प्रभावशाली व्यक्ति को दिया जाएगा एवं सरपंच अथवा पंच समिति के सचिव का दायित्व संभालेंगे। सरकारी सदस्य के तौर पर समिति में कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, उद्यानिकी विभाग, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक की भी जिम्मेदारी होगी। समिति में महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों का प्रतिनिधित्व के साथ-साथ गांव के पांच युवक-युवतियां स्थानीय चरवाहे के रुप में नियुक्त होंगे।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कई निर्माण कार्यो का लोकार्पण विधायक श्री मोहन मरकाम द्वारा किया गया। जिसमें मुण्डागुड़ा में पुलिया, राजापारा में स्कूल भवन तथा फैंसिंग कार्य, ग्राम कमेला में स्मार्ट आंगनबाड़ी एवं फैंसिंग कार्य, बस प्रतिक्षालय, प्रसुति कक्ष, बाजार शेड इत्यादि कार्य शामिल है। इस अवसर पर एसडीएम पवन कुमार प्रेमी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, स्व-सहायता समूह की महिलाएं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।