छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का 18 जनवरी को कबीरधाम जिले के ग्राम कुसुमघटा में प्रवास प्रस्तावित

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम सभा एवं अभिनंदन समारोह में होंगे शामिल कवर्धा, 17 जनवरी 2024। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का 18 जनवरी को कबीरधाम जिले के ग्राम कुसुमघटा में प्रवास प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री श्री साय ग्राम कुसुमघटा में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम सभा एवं अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय मां रूखमणि गुड़ उद्योग का शुभारंभ भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय का प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद कबीरधाम जिला में प्रथम आगमन है। श्री चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि सार्वजनिक कार्यक्रम सभा एवं अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री के साथ डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना, श्री बिसराम यादव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, श्री संतोष गोलछा, श्री किरणदेव सिंह, श्री अजय जामवाल, श्री पवन साय, उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, श्री विजय शर्मा, केबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री रामविचार नेताम, श्री केदार कश्यप, श्री दयालदास बघेल, श्री ओपी चौधरी, श्री टंकराम वर्मा, श्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद श्री संतोष पाण्डेय शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button