पार्षद की पहल पर मंत्री गुरु ने बंगाली समाज को दी 5 लाख की सौगात

भिलाई। भिलाई-चरोदा नगर निगम वार्ड 19 पदुमनगर में कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार का आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने पार्षद मनीष वर्मा की पहल पर बंगाली समाज को काली मंदिर में शेड निर्माण हेतु 5 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की।
युवा पार्षद मनीष वर्मा ने कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार से निवेदन कर काली मंदिर में शेड बनाने 5 लाख की राशि स्वीकृत कराया। 5 लाख की घोषणा पर पूरे बंगाली समाज में हर्ष का माहौल है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार एवं पार्षद मनीष वर्मा का आभार व्यक्त किया।
हाल ही में पार्षद के विशेष सहयोग से मंदिर प्रांगण में 30 साल पुराने बोर पर मोटर पंप लगाया गया। जिससे मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के लिए पानी के लिए भटकना न पड़े। जिसके लिए संतोषी मंदिर एवं साईं मंदिर समिति ने पार्षद को धन्यवाद दिया। मंच का संचालन अमित मिश्रा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित सभापति कृष्णा चंद्राकर नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा एवं पूर्व सभापति विजय जैन, सुजीत बघेल वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं महामंत्री दुर्ग जिला ग्रामीण, मिलिंद दानी, शिखा चौधरी, राधारमण पांडे, के आजाद, संजय शर्मा, अमर यन्नावर, तापस सान्याल, शिवदयाल वर्मा, अश्विनी जोशी, एस डी बघेल, उत्तम कुमार साहू, मुक्ति मुखर्जी, मोनू साहू, रविंद्र कुमार बोस, बंगाली समाज के एवं पदुम नगर वार्ड के काफी सारे लोग उपस्थित रहे