दुरस्थ वंनांचल में रहने वाले बैगा परिवारों हेतु विशेष शिविर का आयोजना किया गया
दुरस्थ वंनांचल में रहने वाले बैगा परिवारों हेतु विशेष शिविर का आयोजना किया गया
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत कबीरधाम जिले मे प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पी0एम0 जनमन अभियान) के तहत मेगा इन्वेट विकासखण्ड बोडला जिला कबीरधाम के स्कूल परिसर, में आयोजित कर कबीरधाम जिले के दुरस्थ वनांचलों में निवासरत विशेष पिछड़ी जन जाति (बैगा जनजाति) के लाभार्थीयों के हितग्राहिमुलक योजनाओं के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्चुअल संवाद कर कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री विजय शर्मा जी उपमुख्यमंत्री के द्वारा बैगा आदिवासी हितग्रहियों का आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया जिसमें कैंप के माध्यम से बैगा परिवारों का नया 18 कार्ड बनाया गया और 18 पी0वी0सी0 कार्ड वितरित किया गया साथ ही हितग्राहियों को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।
आयुष्मान कार्ड बनाने की राह अब और आसान
अब आयुष्मान कार्ड बनाने के लिऐ शासकीय अस्पताल अथवा च्वाईस सेन्टर के चक्कर नहीं काटने पढेंगे बल्कि हितग्राही स्वयं घर बैठे अपने मोबाईल फोन से आसान तरीके से आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे व कार्ड निकाल सकेंगे। मरीजों व हितग्राहियों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुऐ स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष्मान कार्ड सेवा को ओर भी अपग्रेड कर दिया हैं। आयुष्मान पोर्टल या राशन कार्ड से संबंधित मोबाईल नम्बर से लॉगिन करके अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे बना सकेंगे। सरकार ने इस योजना के लिए बनाये गये पोर्टल को समान्य हितग्राही कार्ड बना सके एैसा अपग्रेड कर दिया है। इसके लिए पात्र हितग्राहीय जिनका राशन कार्ड आधार कार्ड हैं अपने मोबाईल नम्बर से पोर्टल में लगिन कर सकते हैं। आगे पात्र होने पर दिये गये विकल्प अनुसार अपना आयुष्मान कार्ड या अन्य सदस्यों का कार्ड बना सकते हैं अथवा निकाल सकते हैं।
प्रक्रिया यह हैंः-
आयुष्मान कार्ड प्रभारी सैय्यद असलम द्वारा बताया गया कि, सर्व प्रथम प्ले स्टोर से आयुष्मान एप के साथ आधार फेस आर0 डी0 एप डाउनलोड करना होगा डाउनलोड होने के पश्चात एप को ओपन कर बेनिफिसयरी ऑपशन का चयन कर अपने मोबाईल से लागिन करें एवं ओटीपी तथा कैप्चर कोड दर्ज कर लॉगिन करें सफलतापूर्वक लॉगिन उपरांत स्टेट का चयन, स्कीम का चयन, व जिला का चयन व राशन नम्बर दर्ज कर सर्च करें। सर्च उपरांत स्क्रीन के निचे सभी परिवार की जानकारी आजावेंगी जिनाक आयुष्मान कार्ड बना हैं वह ग्रीन कलन में व जिनका कार्ड नहीं बना हैं वह आरेंज कलर में प्रदर्शित होगा। उक्त मैसेज को क्लिक करके कार्ड बना सकते हैं अथवा डाउनलोड कर सकते हैं। उक्त ऑपशन को क्लिक करने पर चार ऑपशन दिखाई देता हैं जिसमें से आधार ओ0टी0पी0 पर क्लिक करने पर दो ओ0टी0पी0 पहला हितग्राहि के आधार रजिर्स्टड मोबाईल पर व दुसरा कार्ड बनाने वाले ऑपरेटर के मोबाईल पर आता हैं दोनो ओ0टी0पी0 दर्ज करने के उपरांत हितग्राही का फोटो खिचें व हितग्राही की पता संबंधीत अन्य जानकारी दर्ज कर सब्मीट पर क्लिक करें उक्त उपरांत सफलतापूर्वक कार्ड बनाने की मैसेज प्रदर्शित होगा। इसी प्रकार कार्ड डाउनलोड करने हेतु प्रक्रिया अपनानी होगी। इस प्रक्रिया में यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो अथवा अधिक जानकारी हेतु आप अपने नजदिकी स्वास्थ्य कार्यकता, स्वास्थ्य विभाग, च्वाईस सेंटर अथवा 104 नम्बर में कॉल करके सम्पर्क कर सकते हैं।
विषेश कैम्प व शिविर का आयोजना
कबीरधाम जिले में अब तक कुल 9,21,214 के विरूध 6,17,210 हितग्रहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। जिले के समस्त हितग्राहियों हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कर योजना की जानकारी व कार्ड बनाया जा रहा हैं इसके साथ ही विशेष पिछड़ी जन जाति समुह के हितग्राहियों हेतु विशेष कैम्प का आयोजन सुदुर वनांचलों में आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा हैं।