छत्तीसगढ़

द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी के छात्रों ने किया शासकीय महाविद्यालय लवन का शैक्षणिक भ्रमण ।

द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी के छात्रों द्वारा शासकीय महाविद्यालय लवन का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया । महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री लोकनाथ ध्रुव जी के अनुमति से स्कूल प्राचार्य श्री कुंजल राम मरार के मार्गदर्शन में श्री विजय कुमार एवं लख राम पटेल के नेतृत्व में विद्यालयीन छात्रों को एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया गया । छात्रों द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न विभागों जैसे – कंप्यूटर लैब ,जूलॉजी लैब,बॉटनी लैब,एवं केमिस्ट्री लैब तथा क्रीड़ा विभाग आदि का भ्रमण किए।श्री अजय मिश्रा सहायक प्राध्यापक जूलॉजी के द्वारा छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन किया गया । श्री आर के खांडेकर सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र क्रीड़ा प्रभारी के द्वारा खेल से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई ।श्री वाय आर महिलाने सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र द्वारा लैब में रासायनिक अभिक्रियाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। छात्रों ने पुस्तकालय में अलग-अलग विभागों एवं रोजगारपरक मैगजीन के भी अध्ययन किये । श्री बलराम साहू अतिथि व्याख्याता समाजशास्त्र द्वारा छात्रों को बॉटनिकल गार्डन घुमाया गया ,जहाँ छात्रों ने विभिन्न पौधों की ग्राफ्टिंग के बारे में जानकारी प्रदान की । महाविद्यालय परिवार के सभी गुरुजनों ने छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किये। स्कूल प्राचार्य एवं छात्रों द्वारा महाविद्यालय परिवार के सभी गुरुजनों का इस अविस्मरणीय पल के हृदय से आभार व्यक्त किये ।

Related Articles

Back to top button