छत्तीसगढ़

समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चो का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए रायपुर रवाना

जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट ने झंडा दिखाकर दल को किया रवाना

कवर्धा, 13 जनवरी 2024। जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट ने समावेशी शिक्षा के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण के लिए दिव्यांग बच्चो का दल को झंडा दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुशार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा अन्तर्गत समावेशी शिक्षा के तहत जिले के शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रायपुर के पुरखोती मुक्तांगना, अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, विवेकानंद एयरपोर्ट दिखाने के लिए प्रदेश की राजधानी रायपुर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम के गुप्ता, जिला मिशन समन्वयक श्री विनोद श्रीवास्तव, एपीसी श्री राकेश कुमार चंद्रवंशी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिव्यांग बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण की योजना को फलीभूत करते हुए विकासखंड पंडरिया, बोडला, कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा के दिव्यांग बच्चों को चारों विकासखंड के बीआरपी समावेशी शिक्षा की सहायता से रायपुर के विभिन्न दार्शनिक स्थलों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए एवं समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जाता है। इन बच्चों को समाज में अपने निवास से ज्यादा बाहर घूमने का अवसर नही मिलता है। वही समावेशी शिक्षा के माध्यम से इन दिव्यांग बच्चों को विशेष शिक्षा के माध्यम से शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। भ्रमण कार्यक्रम में विनोद गोस्वामी बीआरपी पंडरिया, गायत्री साहू बोडला, नरेश सोनी, रेशमा सिंग स.लोहारा, होमेबाई साहू कवर्धा के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button