छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ग्राहक बनकर पहुँचे अधिकारी और प्रतिबंधित प्लास्टिक में सामान देने वालों पर की कार्यवाही

दुर्ग। नगर पालिक निगम,आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर इंद्रिरा मार्केट,गौरव पथ, सेन्ट्रल जेल के पास, महाराजा चौक, बोरसी चौक,पुलगांव चौक,नलघर के सामने न्यू बस स्टेण्ड के अलावा अन्य जगहों में बाजार विभाग टीम के बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,ईश्वर वर्मा,भुवन दास साहू,शशिकांत यादव ने सोमवार को भी प्रतिबंधित पॉलीथिन डिस्पोजल, कैरी बैग व सभी पदार्थ जब्ती एवम जुर्माने की कार्यवाही की।निगम अधिकारी  ग्राहक बनकर दुकानों में पहुंचे एवम जुर्माने तथा जप्ती की कार्यवाही की ।भारत सरकार, राज्य शासन व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इनको निर्देशित किया है। प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुच रहा है। यह ऐसा पदार्थ है जो कभी नष्ट नहीं होता।

निगम के बाजार विभाग की टीम ने 35 छोटे-बड़े व्यापारियों से कार्रवाई के दौरान छापेमारी में  झिल्ली से अर्थ दंड कर गंदगी फैलाने वाले व्यवसायियों विनोद, बरखु, बबलू, आयुष माला पूरे, हिरौंदी, गणेश सिन्हा, हितेश ,गीता सिन्हा, संजय चौहान ,जय मां बमलेश्वरी जूस सेंटर, अमिताभ सोनकर, बांकेलाल, शिवनाथ बंजारे, जागेश्वर द्विवेदी, कुलदीप बंजारे, राजेंद्र, गुड्डा खत्री इलेक्ट्रिकल्स, दयाल कुमार, सोनू सोनकर, इंदल, सीता सिन्हा, हिरवनती, विशाल सोनकर, संतोष सिंह ,दर्शन सोनकर, सुनीता, दुर्गेश, रवि पाल, अशोक, राजा जी, राजा बाबू, आदर्श इत्यादि लोगो से अर्थ दंड भी वसूल किया गया ।

Related Articles

Back to top button