छत्तीसगढ़

14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 को। अधिकारी-कर्मचारी लेंगे मतदाता शपथ।

बिलासपुर – जिले में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर द्वारा 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिला स्तर एवं मतदान केंद्र स्तर पर किये जाने के निर्देश दिए गए है। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्धारित थीम Nothing like voting, I Vote for sure पर केंद्रित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ लेने एवं इस कार्यक्रम को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर #NVD2024 के साथ अपलोड करने कहा है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है।

Related Articles

Back to top button